December 23, 2024

मितानिन दिवस पर कर्रा नवापारा में बुजुर्गों को बांटा गया कंबल

कोरबा (पाली)। जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा नवापारा में मितानिन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बुजुर्गों को ठंड से बचने कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सुरजा बाई उपस्थित रहीं। अध्यक्षता सरपंच पूर्णा सिंह तंवर ने की। इस अवसर पर सचिव बिशोक सिंह सिदार, पंच भगवती, गनेशी बाई, बूंद कुंवर, शिवनाथ, विशाल, सिलमन, बीर सिंह, जान सिंह, ग्वालीन बाई, डिंगेशर सिंह, प्रीतम सिंह, मनभरण, प्रताप सिंह, नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word