November 22, 2024

प्रीति ने दूसरी बार संभाली जिला कार्यक्रम अधिकारी की कमान

कोरबा। प्रीति खोखर चखियार ने जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की नई जिला कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर साल के अंतिम दिवस पदभार ग्रहण कर लिया। अनुभवी डीपीओ के मिलने से महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालित योजनाओं में गुणवत्ता पारदर्शिता के साथ विभागीय अमले में अनुशासन देखने को मिलेगा।
गौरतलब हो कि महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव पोषण चंद्राकर ने बीते 24 नवंबर को उप संचालक, सहायक संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी सहित 6 अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया था। इसके तहत कोरिया जिले में सेवाएं दे रहीं डीपीओ प्रीति खोखर चखियार को कोरबा जिले की कमान दी गई है। कोरिया कलेक्टर के अवकाश उपरांत कार्यस्थल पर लौटने के बाद चखियार 27 दिसंबर को भारमुक्त की गई थीं। इसके तहत तत्काल उन्होंने साल के अंतिम दिवस 30 दिसंबर को जिला कार्यालय कोरबा में जॉइनिंग देते हुए डीपीओ का पदभार ग्रहण कर लिया। करीब 10 साल पूर्व भी डीपीओ चखियार कोरबा में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुकी हैं। इनके कार्यकाल से ही कोरबा में कुपोषण मुक्त कोरबा बनाने विशेष अभियान की शुरुआत हुई थी। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं के बीच कुपोषण के खात्मे के लिए बनीं कार्य योजनाओं पर तेजी से अमल हुआ था। यही वजह है कि शासन ने इन्हें दूसरी बार कोरबा जिले में सेवाएं देने का अवसर व बड़ी जिम्मेदारी दी है।

Spread the word