December 23, 2024

राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ ने मनाया नववर्ष

कोरबा। राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में प्रेस कॉम्प्लेक्स टीपी नगर में अखबार वितरकों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष मनाया। राष्ट्रीय अखबार वितरक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिन्हा ने केक काटा। इस अवसर पर नवधा चौहान, लक्ष्मी राठौर, राजकुमार पटेल, मूरित राम कश्यप, शिव चौहान, तपेश्वर राठौर, राय सिंह, रामा सिंह, जयसिंह, दिलबाग, दिलीप यादव, सुदिश गिरी, नीलेश, विजय, अजय, शिव, गोलू देवांगन, कमल राठौर, हेमंत चौहान, नंदू पटेल, राघवेंद्र परिहार, विल्सन, जय, सुनील साहू, राजा राणा, किसन, पप्पू यादव, सतीश गिरी, सीताराम सहित भारी संख्या में अखबार वितरक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word