November 24, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय के दो दिवसीय रोसेया शिविर का जलेश्वर महादेव में हुआ समापन

विनोद उपाध्याय

कोरबा1 (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई (संयुक्त) का दो दिवसीय विशेष एडवेंचर शिविर जलेश्वर महादेव केंदई में लगाया गया। जलेश्वर महादेव केंदई में स्थित एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। संरक्षक धनीराम राठौर के अथक प्रयास से वहां भगवान शिव एवं माता दुर्गा के मंदिर का निर्माण हुआ है।
शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने परिसर की साफ-सफाई के साथ साथ पर्यटन स्थल तक जाने वाले मार्ग का समतलीकरण, फलदार पौधों का रोपण तथा गौशाला स्थान के समीप मार्ग निर्माण का कार्य किया। संध्याकाल में महादेव तथा माता आदिशक्ति की भव्य आरती की गई एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं लोक नृत्य सुआ, करमा, पंथी एवं ददरिया की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा खान उपस्थित रहे। उन्होंने सभा में सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए श्रोताओं के समक्ष घर को ही तीर्थ बनाने का सुविचार प्रस्तुत किया। शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने केंदई जलप्रपात के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य किया। शिविर का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पांडेय ने किया। शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयंसेवक नेपाल सिंह राजपूत, रामेश्वर आदित्य, आशीष अग्रवाल, मो. आकिब, नवीन शर्मा, विपिन शर्मा, शंकर दास महंत, रजनीश मरावी, ललित, विनोद पटेल इत्यादि की भूमिका अहम रही।

Spread the word