December 23, 2024

युवा ही समाज का कर्णधार होते हैं : डॉ. कौशिक

कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदीबाजार के हिंदी विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा के सयुंक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
कार्यक्रम में डॉ. आई.के. कौशिक एवं सत्य शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद से जुड़ी हुई गतिविधियों से अवगत कराया। अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. कौशिक ने कहा कि युवा ही समाज का कर्णधार होता है। निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उत्कृष्ट निबंध के लिए क्रमश: शुभम शेखर, भावना, जितेन्द्र को स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक प्राध्यापक हरनारायण कश्यप, अजय सिंह पैकरा, नेहरू युवा संगठन के समन्वयक मनीष कार्यक्रम के आधार स्तम्भ रहे।

Spread the word