November 24, 2024

संगठित रहकर ही अपनी मांगों को पूरा कराने में हो पाएंगे सफल : राधेश्याम

0 छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन एवं वितरण इकाई कर्मचारी संघ महासंघ की बैठक
कोरबा।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन एवं वितरण इकाई कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा की संयुक्त बैठक डीएसपीएम प्लांट परिसर कोरबा पूर्व में 13 जनवरी को आहूत हुई। इसमें मुख्य अतिथि राधेश्याम जायसवाल उद्योग प्रभारी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह, मंचस्थ अतिथि वेंकट एवं नवरतन बरेठ जिला मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबाबू गंधर्व एवं संचालन सचिव यशवंत राठौर ने किया।
बैठक में सभी साथियों ने राधेश्याम जायसवाल को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इसके बाद सभी साथियों ने क्रमश: उत्पादन कंपनी के अध्यक्ष रामबाबू गंधर्व को सेवानिवृत्ति होने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जायसवाल ने भी गंधर्व को श्रीफल एवं गमछा भेंटकर सम्मानित किया। वितरण ईकाई के सचिव ने बिजली कंपनी के आवासीय परिसर में व्याप्त कर्मचारी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया। राधेश्याम जायसवाल ने अपने उद्बोधन से सभी साथियों को संगठन के सभी पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संगठित रहकर ही हम कंपनी प्रबंधन से अपनी मांगों को पूरा करने में सफल हो पायेंगे। संबंधित विषयों पर कार्यपालक निदेशक डीएसपीएम से मिलकर कर्मचारी समस्याओं का समाधान करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर एसआर खूंटे कार्यकारी अध्यक्ष, लोचन दास सचिव उत्पादन, जीपी राजवाड़े, भूपेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र कौशिक सहकोषाध्यक्ष, सतीश साहू प्रचार सचिव, देवानंद बढ़ई तथा कर्मचारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का आभार प्रदर्शन संघ की कोषाध्यक्ष पूर्णिमा साहू ने किया।

Spread the word