December 25, 2024

कमलिनी स्कूल बालको में आनंद मेला का आयोजन

कोरबा। कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको के प्रांगण में कार्निवल (आनंद मेला) का कार्यक्रम रखा गया। कार्निवल का संचालन रेवरेंट फादर जेफिन वर्गिस ने किया। मुख्य अभ्यागत के रूप में रेवरेंट फादर पाल पी थॉमस, ट्रस्टी अब्राहम चाको ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एमजीएम स्कूल की शिक्षिका निरूपा पांडे और कोरबा के गायक अली खान ने सुमधुर स्वर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों एवं दर्शकों ने मनोरम प्रस्तुतियों का आनंद उठाया और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही साथ कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल और एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रदर्शन किया। कमलनी एमजीएम नर्सरी स्कूल की तरफ से ग्रैंड पैरेंट (दादा, दादी, नाना, नानी) को उनका फोटो लगा हुआ स्मृति चिन्ह दिया गया।

Spread the word