October 4, 2024

मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने बाधित किया रेल कॉरिडोर का काम

कोरबा। रेल कॉरिडोर से प्रभावित किसानों को बिना मुआवजा दिये काम किया जा रहा है। इसके खिलाफ किसान लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने मोर्चा खोलते हुए कॉरिडोर का काम बाधित कर दिया। मुआवजा की मांग को लेकर किसान नारेबाजी करते रहे।

ग्राम मड़वाढोढा पुरैना के पास गेवरा-पेंड्रारोड रेल कॉरिडोर निर्माण का काम चल रहा है। किसानों को जमीन और पेड़ों का मुआवजा दिए बिना किसानों की जमीन पर रेल कॉरिडोर का काम चल रहा है। अधिग्रहण से प्रभावित मड़वाढोढा, पुरैना, ढुरैना गांव के किसान 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में पुरैना के पास रेल कॉरिडोर का काम रोककर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और प्रशांत झा ने कहा कि रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित जमीन और उस पर खड़े पेड़ों का मुआवजा किसानों को पहले दिया जाना था, लेकिन वर्षों से प्रभावित किसान मुआवजा के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। पहले सभी प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए, तभी काम आगे बढ़ेगा। रेल कॉरिडोर निर्माण स्थल पर छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन शुरू किया है। किसानों की जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण से पहले सभी प्रभावित किसानों का मुआवजा प्रकरण निपटाने की मांग रखी गई है। केंद्र सरकार कोयला ढुलाई को आसान बनाने के लिए गेवरा-पेंड्र रोड रेल कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है। प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि कई किसानों को अधिग्रहित जमीन और पेड़ों का मुआवजा नहीं मिला है और ग्रामीण सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। उनका कहना है कि यदि रेल कॉरिडोर का निर्माण हो जाता है, तो फिर उनकी कभी कहीं सुनवाई नहीं होगी। विवादित जमीन के मुआवजे प्रकरण के निराकरण तक संबंधित जमीन पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इस दौरान शिवरतन सिंह कंवर, मोहपाल सिंह, अजित सिंह, जगदीश कंवर, भैया राम बिंझवार, प्रभु दयाल,राजेश कंवर, भुवन सिंह, निरतु सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Spread the word