October 6, 2024

जिले के 28 प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में 28 प्रतिभागियों ने भागीदारी करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए कोरबा जिले का नाम रोशन किया।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय की ओर से झांकी रायपुर स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में एक से तीन फरवरी तक इसका आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में कोरबा विकासखण्ड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला कचांदी से 5 कब, 12 बुलबुल, शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव से तीन कब, शासकीय प्राथमिक शाला गढक़टरा से 4 कब व 2 बुलबुल ने भागीदारी की। करतला विकासखंड स्थित प्राथमिक शाला बनियापारा से 2 बुलबुल ने भाग लिया। दल प्रभारी के रूप में प्री एएलटी फ्लॉक लीडर नमिता कड़वे, एडवांस कब मास्टर श्रीकांत सिंह, बेसिक कब मास्टर नोहर चन्द्रा सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों ने कब बुलबुल अभिवादन, बड़ी सलामी, जंगल नृत्य, तारा की कहानी, सिक्स कार्नर, बुलबुल ट्री, स्टोरी टेलिंग, प्ले एक्टिंग, मॉडल मेकिंग, पेंटिंग, ग्रुप सांग, ग्रुप डांस, लाल फूल, कलरव आदि गतिविधियों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी।

Spread the word