November 22, 2024

तुर्की-सीरिया के भूकंप प्रभावितों के लिए भेजी जाएगी मदद : अनीस

0 आपदा पीड़ितों के लिए जुटाएंगे राहत राशि
कोरबा।
तुर्की-सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के चलते 41,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग अभी भी मलबों में दबे हुए हैं। भारत सहित दुनिया भर से आपदा पीड़ितों के लिए मदद भेजी जा रही है। इस पुनीत कार्य में कोरबा इतवारी बाजार के व्यापारी भी सहयोगी बन रहे हैं।
इतवारी बाजार संघ अध्यक्ष अनीश मेमन ने इस संबंध में प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि व्यापारी संघ के लोग सीतामढ़ी से पुराना बस स्टैंड, टीपी नगर होते हुए सीएसईबी चौक निहारिका, कोसाबाड़ी चौक व बालको, कटघोरा, दीपका समेत उपनगरीय क्षेत्रों से भी सहयोग राशि एकत्र करेंगे। उक्त राशि को सीरिया और तुर्की भेजा जाएगा। अनीश मेमन ने अपनी ओर से 21000 रुपये का सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भूकंप पीड़ित परिवारों को सहायता देने के उद्देश्य से यह राशि लोगों से सहयोग लेने के बाद कलेक्टर के माध्यम से भेजी जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान मेमन ने कहा कि वर्तमान में इतवारी बाजार क्षेत्र की स्थिति ठीक नहीं है। संघ इतवारी बाजार क्षेत्र के कायाकल्प की दिशा में काम कर रहा है। आगामी दिनों में इतवारी बाजार क्षेत्र सुव्यवस्थित होगा इसका प्रयास हो रहा है।

Spread the word