November 22, 2024

श्वेता नर्सिंग होम में नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर 20 फरवरी को

कोरबा। पावर हाउस रोड सुनालिया नहर पुल के पास स्थित श्वेता नर्सिंग होम में नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन 20 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
एक उम्र के बाद हड्डियों से संबंधित परेशानियां प्रारंभ हो जाती हैं। हड्डियों में दर्द की भी समस्या उत्पन्न होती है। हड्डी मजबूती की जांच शिविर में इसका नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा, जबकि बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) की जांच में अमूमन 2000 रुपये का खर्च आता है। इस शिविर में कोई भी राशि बीएमडी जांच के लिए नहीं ली जाएगी। निष्क्रिय जीवन शैली, 40 साल से ऊपर की सभी महिलाओं, मासिक धर्म समाप्त वाली महिलाओं, 45 साल से ऊपर के सभी पुरुष, हाथ-पैर, जोड़ों के दर्द वाले रोगी तथा कमर दर्द, गर्दन दर्द की समस्या वाले महिला-पुरुष इस शिविर में आकर जांच का लाभ उठा सकते हैं। श्वेता नर्सिंग होम अस्पताल प्रबंधन ने नगरजनों से गुजारिश की है कि इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाएं।

Spread the word