November 22, 2024

वन विभाग ने पेड़ कटाई मामले में शुरू की जांच

कोरबा। पसान क्षेत्र में साल व सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आने के बाद वन अमला हरकत में आया। साल और सागौन के लकड़ी की जब्ती की गई है। कटे हुए वृक्ष के ठूंठ की गिनती कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में साल और सागौन वृक्ष की हो रही अवैध कटाई के मामले में अब जाकर वन अमले की नींद टूटी है। मामला सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आया और इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने लकड़ियों की जब्ती बनाई है। कीमती लकड़ियों की अवैध कटाई में कौन-कौन शामिल हैं इस बात का पता नहीं चल सका है। वन विभाग कटे हुई पेड़ों के ठूंठ की गिनती कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है। वन विभाग की कार्रवाई से अवैध कटाई के मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Spread the word