December 24, 2024

सीईओ मिश्रा व बाबू को राहत, हाईकोर्ट से जमानत मंजूर

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ जीके मिश्रा एवं बाबू सुरेश पांडेय को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट बिलासपुर ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है। सीईओ मिश्रा और बाबू के खिलाफ सिविल लाइन थाना रामपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में दोनों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर की है। मुकदमे के निपटारे तक न्यायालय से उन्हें दी गई प्रत्येक तारीख पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश होने आदेशित किया गया है।

Spread the word