December 24, 2024

बस स्टैंड में सूचना शिविर : लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार के बस स्टैंड में शनिवार को सूचना शिविर का आयोजन जनपद स्तर पर रखा गया। शिविचर में जनपद पंचायत अंतर्गत विभागीय अधिकारियों ने अपने कार्य क्षेत्रों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु, वन, महिला बाल विकास व जनपद पंचायत से जुड़े विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया।

शिविर को सफल बनाने में जनपद पंचायत पाली से वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्यामलाल मरावी, सीएस कंवर एडीओ, संजय कुमार चंद्राकर एसडीओ, अधिकारी-कर्मचारी सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, आमगांव सरपंच बृज कुंवर कवर, सराईसिंगार सरपंच निशू राकेश राज, सचिव बिसाहू सिंह राज, गिरवर यादव, गिरीश चंद्र कश्यप सहित क्षेत्र के सरपंच-सचिव का योगदान रहा। शिविर में मुख्य रूप से पाली एसडीएम शिवकुमार बेनर्जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर, बीज निगम विभाग रमेश अहिर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, मुकेश जायसवाल, उत्तम पटेल, कमल साहू, हरनारायण राठौर सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word