November 22, 2024

गेवरारोड रेलवे साइडिंग में अनियंत्रित होकर ट्रैक पर पलटा ट्रक

कोरबा। रविवार की सुबह कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटकर ट्रक रेलवे लाइन पर गिरा, जिससे ट्रैक पर से कोयला लोडिंग का कार्य बाधित हो गया। घंटों मशक्कत के बाद वाहन को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद लाइन से कोयला लोडिंग का काम शुरू हो सका।
गेवरारोड रेलवे स्टेशन के कोयला साइडिंग में यह घटना सुबह 6.30 बजे सामने आई। साइडिंग से ट्रक क्रमांक सीजी 11 एजेड 9699 का चालक कोयला लोड कर निकल रहा था। इसी दौरान वाहन पर से उसने अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित ट्रक पलटकर पटरियों में गिर गया, जिसकी सूचना रेलवे के अफसरों को दी गई। बताया जाता है कि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया है। सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों ने ट्रैक पर गिरे ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि सुबह 8.30 बजे तक ट्रक को पटरियों से हटा लिया गया था। वहीं सुबह 10 बजे के बाद ट्रैक पर कोयला लोडिंग का काम शुरू हुआ। हादसे के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में रेलवे एआरएम ने बताया कि हादसे के कारण कोयला परिवहन व लोडिंग प्रभावित नहीं रहा।

Spread the word