November 22, 2024

तुलसीनगर आंगनबाड़ी केंद्र में महिला जागृति शिविर का आयोजन

0 सुपरवाइजर कीर्ति जैन ने किया जागरूक
कोरबा।
महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत सेक्टर तुलसीनगर के गेरवाघाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में महिला दिवस के तारतम्य में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद संजू देवी राजपूत एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कमला गुप्ता, डिम्पल ताम्रकार ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेक्टर सुपरवाइजर कीर्ति जैन कुरियन के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता सावित्री यादव, जया, संजू, उषा, मालती, गोदावरी, मीना ने सुआ नृत्य एवं राउत नाच की प्रस्तुति दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहिजा ने विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर बिंदी लगाओ एवं बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में उपस्थितों ने हिस्सा लिया। महिला सशक्तिकरण के बारे सेक्टर सुपरवाइजर कीर्ति जैन ने जानकारी देते हुए शासन की इस संबंध में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 6 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया, साथ ही गर्भवती माताओं की गोद भराई भी की गई।

कार्यक्रम में तुलसीनगर-2 गेरवाघाट आंगनबाड़ी केंद्र व तुलसीनगर सेक्टर के हितग्राही, गर्भवती व शिशुवती माताएं भी शामिल हुईं। शिविर में रेडी-टू-ईट से बने विभिन्न व्यंजन भी प्रदर्शित किए गए व गर्भवती, शिशुवती माताओं तथा हितग्राही बच्चों को पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अंत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सिंह राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the word