December 23, 2024

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

कोरबा। शनिवार सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी। वह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। तभी सुनालिया फाटक के पास यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर निवासी मृतक बुद्धेश्वर सोनी हर दिन की तरह सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। मॉर्निंग वॉक के दौरान जब वह अपने घर संजय नगर के पास के रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, तभी कोरबा रेलवे स्टेशन से गेवरा की ओर जा रही खाली मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। परिवार वालों को जब इस बात की सूचना मिली तब वे घटनास्थल पहुंचे और आरपीएफ सहित सिटी कोतवाली थाना को जानकारी दी। सूचना पर आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुद्धेश्वर की आंख कमजोर हो चुकी थी, जिससे वह पास आती ट्रेन को नहीं देख पाया होगा और दुर्घटना हो गई होगी। मृतक बुद्धेश्वर फेरी लगाकर मनिहारी सामान बेचने का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए स्थानीय चीरघर भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर रही है।

Spread the word