November 22, 2024

अंधड़ के साथ तेज बारिश से घंटों रही बिजली बंद

कोरबा। रविवार की रात ऊर्जाधानी में हुई तेज बारिश के कारण शहर का बड़ा इलाका 3 से 4 घंटे तक अंधेरे में रहा। होर्डिंग और फ्लैक्स इत्यादि सड़क पर गिर गए। बिजली के तारों पर डालियों के गिरने के कारण कई जगहों पर मेजर फाल्ट आ गया। इससे लाइन चालू करने में दो से तीन घंटे लगे। मौसम विभाग का कहना है कि आगे भी शहर में शाम-रात में इस तरह गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
जिले के मौसम में पिछले तीन दिन से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को हल्की बारिश के बाद 19 मार्च रविवार की रात लगभग 9 बजे तेज आंधी चलने के साथ जमकर बारिश हुई। लगभग एक घंटे के बाद तेज हवाएं तो बंद हो गई, लेकिन हल्की बारिश होती रही। दो दिन से हो रही बारिश के चलते जिले का तापमान कम हो गया है। आंधी और बारिश के चलते लोगों को पावर कट की समस्या झेलनी पड़ी। पूरे शहर में लगभग 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रही और लोगों को अंधेरे में रहकर बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दे दी, लेकिन अगर अगले दिन तेज धूप निकली तो इससे मौसमी बीमारी होने का भी अंदेशा है। कर्मचारी बिजली के सुधार कार्य में जुटे रहे। धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली बहाल की गई। देर रात तक मरम्मत कार्य जारी रहा। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने तीन जोन कार्यालय अंतर्गत 12 घंटे के भीतर 150 से अधिक बिजली बंद होने की शिकायत दर्ज की है। सोमवार को भी शहर के अनेक हिस्सों कई घंटे तक बिजली बंद रही। कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे रहे। कई ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक बिजली व्यवस्था बदहाल रही। मौसम में बदलाव का असर खेती पर भी पड़ने की संभावना बढ़ गई है।

Spread the word