March 30, 2025

कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

कोरबा। कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल के प्रांगण प्राचार्य रेवरेंट फादर जैफिन वर्गिस की अध्यक्षता में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह तथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य रेवरेंट फादर पॉल पी थॉमस एवं विशिष्ट अतिथि अब्राहम चाको तथा जोशी जेम्स थे। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। केजी-2 के सभी बच्चे शिक्षा की दिशा में अपने जीवन में एक सीढ़ी आगे बढ़कर कक्षा-1 में प्रवेश लेने को प्रोत्साहित, दीक्षांत समारोह की वेशभूषा में लुभावने लग रहे थे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे तथा उनके माता-पिता बड़े ही आनंदित हुए। इसके कारण स्कूल प्रांगण खुशनुमा हो गया।

Spread the word