December 23, 2024

बीकन स्कूल शक्तिनगर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

0 प्राचार्य ने भविष्य और बेहतर बनाने बताएं महत्वपूर्ण उपयोगी टिप्स
दीपका।
गेवरा शक्ति नगर में स्थित बीकन अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की उपस्थिति में घोषित किया गया। इस अवसर पर समस्त परीक्षार्थी काफी उत्सुक नजर आए। प्राचार्य नूर मसीह ने अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति में विभिन्न कक्षाओं में उच्चतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक के साथ सम्मानित किया।
प्राचार्य मसीह ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित अभिभाषण में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया व उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रयास हेतु प्रभावशाली तरीके से प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को विद्यार्थियों व विद्यालय के विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में भी ऐसी अपेक्षा की। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का नवीन शैक्षणिक सत्र 3 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका साराल मसीह ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the word