November 8, 2024

डीएव्ही कोरबा का परीक्षाफल घोषित

0 प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी स्वर्ण तथा रजत पदक से पुरस्कृत

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में स्थानीय परीक्षाओं का सत्र 2022-23 का परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय का औसत परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण तथा रजत पदक से पुरस्कृत किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को स्टार बैज लगाकर कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपना संदेश देते हुए विद्यालय की प्राचार्य अनामिका भारती ने कहा कि सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की है जिसका नतीजा है कि आज अच्छे अंकों से वे पास हुए हैं और पुरस्कृत हुए हैं। मैं बच्चों की इस सफलता का श्रेय उनके गुरुजनों के साथ ही साथ उनके अभिभावकों को अनिवार्य रुप से देना चाहूंगी, जिनके व्यक्तिगत प्रयास और सहयोग से ही बच्चों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। विद्यालय के परीक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर अमिता शर्मा तथा प्रभारी सुनील भारिया तथा विविध स्तर के एकेडमिक प्रभारी के.डी. बाला, टी मैरी नरसिमहम, शिप्रा तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राए, अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपास्थित रहे।

Spread the word