बैनर-पोस्टर फाड़ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम
0 देर रात तक सीएसईबी चौक में डटे रहे भाजपाई
कोरबा। जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयान कुंज में युवा कांग्रेसियों के द्वारा घुसकर कालिख पोतने व बैनर-पोस्टर फाड़ने के मामले में भाजपाइयों ने शुक्रवार रात को कार्रवाई की मांग को लेकर सीएसईबी चौक पर चक्काजाम कर दिया। देर रात तक उनका आंदोलन चलता रहा। इस घटनाक्रम के बाद जिले की राजनीतिक फिजा गरमा गई है। कांग्रेस के एक्शन के बाद भाजपा का भी रिएक्शन सामने आया है।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद प्रदेश भर में विरोध शुरू हो गया है। विरोध की आग की गरमाहट कोरबा में भी महसूस हो रही है। शुक्रवार को इस पूरे मामले में देर रात तक बवाल मचा रहा। युवा कांग्रेसियों ने जहां सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में भाजपा कार्यालय में हंगामा किया तो इस घटनाक्रम से नाराज भाजपाइयों ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। मौके पर मौजूद वरिष्ठ व युवा भाजपा नेताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक चक्काजाम जारी रखा। पुलिस के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। विधानसभा चुनाव को अभी कुछ माह शेष हैं। इससे पहले ही कोरबा की राजनीतिक फिजा गरमा उठी है। चुनावी साल में दोनों ही दलों में जोश देखने को मिल रहा है। आंदोलन और प्रदर्शन भी लगातार हो रहे हैं। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान तो हदें ही पार हो गई। जब कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय में घुसकर बैनर-पोस्टर फाड़ दिए। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी भी हुई। अब देखना है कि इस सियासी ड्रामे के बाद आगे क्या होता है।