November 22, 2024

छत्तीसगढ़ स्पोर्ट जीत कुने डो एसोसिएशन की हुई वार्षिक बैठक

0 कार्यकारिणी सदस्यों का किया गया मनोनयन
कोरबा।
छत्तीसगढ़ स्पोर्ट जीत कुने डो एसोसिएशन के तत्वावधान में संस्था की वार्षिक बैठक शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 11 के सामुदायिक भवन रैन बसेरा में रखी गई। बैठक में वार्ड पार्षद दिनेश सोनी तथा संस्था के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष सिहान वरुण पांडेय, एवीएन संस्था के महासचिव सेंसाई सीडी मानिकपुरी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन साइनसई सीडी मानिकपुरी ने किया। बैठक में कोरबा जिले के अलावा जांजगीर-चम्पा, कोरिया, बलरामपुर, रामानुजगंज, रायगढ़, सरगुजा, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, सोनहत, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, बालोद, बिलासपुर, धमतरी व रायपुर जिले से प्रतिनिधि एवं कार्यकारणी सदस्य शामिल हुए।
बैठक में नवीन कार्य के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का प्रस्ताव तथा 20 जुलाई को मार्शल आर्ट के बेताज बादशाह ब्रुसली की पुण्यतिथि एवं राज्य स्तरीय जीत कुने-डो (मार्शल आर्ट) चैंपियानशिप का प्रस्ताव सर्वसम्म्ति से पारित किया गया। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला के सचिव राहुल पांडेय, बलरामपुर से केना मंडल (सचिव), कोरिया जिला से नंदकिशोर चौधरी, कोरबा जिले से शिव पटेल, रायगढ़ जिले से सेंसई मंजू सारथी के अलावा कोरबा जिले के सेंसाई अशोक यादव, गरिमा साहू, प्रगति दास तथा कोरिया जिले के सेंसाई बालकृष्ण देवांगन को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि दिनेश सोनी को चेयरमैन पद पर सर्वसम्म्ति से सिहान वरुण पांडेय ने नियुक्त किया। ज्ञातव्य हो की जीत कुने डो मार्शल आर्ट (खेल) स्कूल गेम में महाविद्यालय के भी खिलाड़ी कॉलेज गेम होने के नाते लाभवन्वित हो सकेंगे।

Spread the word