November 9, 2024

धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती

कोरबा। गेवरा-दीपका के संयुक्त आयोजन समिति के तत्वावधान में दीपका के सिस्टा कार्यालय में आमसभा हुई। आमसभा में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना, सर्व आदिवासी समाज सहित अन्य संगठन शामिल हुए। 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विचार विमर्श किया गया। सहमति बनी है कि जयंती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सफल बनाने का संकल्प लिया। संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल साय मिरी ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा। सभी ने इस बात पर सहमति दी और व्यापक रूप से अंबेडकर की जयंती को क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर घर-घर तक संविधान की कॉपियां बांटी जाएगी। तैयारी के लिए 6 अप्रैल को शाम 6 बजे सिस्टा कार्यालय में दोबारा बैठकर कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Spread the word