April 13, 2025

भू-विस्थापित 5 अप्रैल को बंद करेंगे दीपका खदान

कोरबा। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने भू-विस्थापित किसानों की रोजगार, मुआवजा, बसाहट और अन्य समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों पर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। पहले चरण के आंदोलन में बीते 25 मार्च को गेवरा खदान में सुबह 5 से शाम 4 बजे तक एसईसीएल गेवरा खदान का काम करीब 11 घंटे बंद कर आंदोलन को भू-विस्थापितों ने सफल बनाया। अब दीपका खदान बंदी की तैयारी में भू-विस्थापित जुट गए हैं। ऊर्जाधानी संगठन के सपुरन कुलदीप ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों पर एसईसीएल गेवरा खदान को करीब 11 घंटे बंद कर प्रबंधन को चेताया गया था कि एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय सीएमडी और बोर्ड मेंबरों के साथ बैठक की पहल होनी चाहिए, लेकिन इस पर अभी तक गेवरा प्रबंधन ने कोई ठोस कार्रवाई कर बैठक की पहल नहीं की है। इसके कारण मजबूरन दूसरे चरण के आंदोलन की ओर जाने को बाध्य होना पड़ रहा है। 5 अप्रैल को एसईसीएल की दीपका कोल माइंस को पूर्ण रूप से बंद किया जाना है, जिसकी तैयारी संगठन की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम किसान, भू-विस्थापित, बेरोजगार, मजदूरों से आह्वान किया गया है कि दूसरे चरण के आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर खदान बंदी को सफल बनाएं।

Spread the word