October 10, 2024

अयोध्या की पावन मिट्टी लेकर 5 जून को संध्या श्वेता नर्सिंग होम के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेंगे

कोरबा। मां सर्वमंगला की पावन धरा एवं प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीगसढ़ की कोरबा में कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने अपने माता स्व. शांति देवी अग्रवाल की प्रेरणा स्वरूप उनकी याद में कोरबावासियों के सहयोग व स्नेह से डीडीएम स्कूल के सामने श्रीराम दरबार मंदिर का निर्माण कराया है। 12 जून दिन सोमवार को जगदगुरु आदि शंकराचार्य पुरी के पीठेश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के सानिध्य में दोपहर 12.30 बजे शुभ मुहर्त में प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारा, संध्या 4 बजे कोसाबाड़ी चौक से मोटरसाइकिल रैली, संध्या 5 से रात्रि 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय राम कथा वाचिका जयाकिशोरी के कथा वाचन का कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर कमेटी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी है। 3 जून से धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान विधिवत पूजन कार्य शुरू हो गया है। 3 जून को 11 पंडित अयोध्या की पावन मिट्टी लेने अयोध्या प्रस्थान किए जो 5 जून सोमवार को संध्या 5 बजे के आसपास श्वेता नर्सिंग होम के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। यहां कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल सहित सैकड़ों की संध्या में श्रद्धालु अयोध्या की पावन मिट्टी के दर्शन लाभ लेने तथा पंडितजनों के स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि हुनमान मंदिर से नवनिर्मित श्रीराम मंदिर स्थल तक ढोल नगाड़ों एवं कीर्तन के साथ पैदल चल कर जाएंंगे और विधि विधान के साथ मिट्टी पूजन कर मंदिर प्रांगण में स्थापना किया जावेगा। श्री राममंदिर कमेटी के पदाधिकारियों एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं को संध्या 5 बजे श्वेता नर्सिंग होम के पास पहुंचने का आग्रह किया है।

Spread the word