December 26, 2024

ठेकेदार की लापरवाही से सड़क किनारे खोदी गई नाली में फंसी बोलेरो

0 मशक्कत बाद ग्रामीणों व टै्रक्टर के सहारे निकाला गया बाहर
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम उतरदा में जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने ठेकेदार ने सड़क किनारे गड्ढा खोद कर मिट्टी को सड़क पर ही डाल दिया था। गड्ढे को उसी मिट्टी से फिलिंग कर दिया गया है। वर्तमान में बारिश शुरू हो चुकी है। इसके चलते मिट्टी धंस रही है। वहीं सड़क पर कीचड़ से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
इसी बीच उतरदा रेलडबरी में एक बोलेरो चालक ने सुबह 10 बजे यात्री बस को साइड देते हुए अपना वाहन सड़क से नीचे उतारा तब बोलेरो पाइप लाइन बिछाने खोदे गए नाली में फंस गई। ठेकेदार की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों के साथ इस मार्ग से आवागमन करने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खोदे गए नाली में फंसी बोलेरो को स्थानीय लोगों के साथ टैक्टर के सहारे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।

Spread the word