December 26, 2024

कोरबी से मुड़ापार तक सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी

0 4 किलोमीटर की सड़क पर चलना दूभर
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
बारिश में जर्जर सड़कों ने परेशानी बढ़ा दी है। जिले के ग्राम पंचायत कोरबी से मुड़ापार तक सड़क की हालत बदतर है। शासन-प्रशासन को इसकी खबर नहीं है और आश्रित ग्रामवासी परेशान हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि हरदीबाजार अंतर्गत कोरबी से मुड़ापार तक 4 किलोमीटर तक रोड की हालत दयनीय हो गई है। इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों का आना जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। 2 बरसात निकल गया, लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान ही नहीं है। इस सड़क से स्कूली बच्चे, रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों सहित कोरबी धतूरा, मुड़ापार, पथर्री, ढोलपुर, बोकरामुड़ा खम्हरिया सहित आसपास के गांव के लोगों का आवागमन होता है। इस मार्ग से हरदीबाजार दीपका जाने में भारी कठिनाई हो रही है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से उनमें पानी भर गया है। इससे गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता। रास्ते से आना जाना करना परेशानी भरा हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर आना जाना कर रहे हैं। विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने कहा है कि जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना बिजली पानी सड़क के लिए लाखों खर्च किये जा रहे हैं, वही इस रोड के बारे में किसी को ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय विधायक से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक इस सड़क से रोज गुजर रहे हैं मगर उन्हें भी कोई मतलब नहीं है। 2 साल हो गए रोड की दयनीय स्थिति को, लेकिन इसके सुधार को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही। मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढों को अगर अभी बराबर नहीं किया गया तो निश्चित ही कुछ दिनों में इस सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा। दोपहिया ही नहीं चार पहिया वाहन व एंबुलेंस आदि का आना-जाना भी बंद हो सकता है।

Spread the word