October 6, 2024

दो दिन से हो रही बारिश, खेत लबालब, नदी-नाले उफान पर

कोरबा। सावन के दूसरे भाग में झड़ी लगी हुई है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से खेतों की प्यास जहां बुझी है, वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम में भी नमी के साथ तापमान में गिरावट आ गई है। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 36 घंटे से वर्षा हो रही है। लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मूसलाधार बारिश से हसदेव नदी में लेवल बढ़ गया है। दर्री बांध से जल का भराव कम करने के लिए यहां से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सीतामढ़ी में नदी किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ आ गई है। लोग घर को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हंै। कोरबा के सीतामढ़ी विश्राम गृह के सामने बसी बस्ती में हालात बिगड़ने लगे हैं। बस्ती में नदी का पानी घुस गया है, जिससे कई घर डूब गए हंै। बाढ़ की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई वैसे ही बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने में जुट गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लबालब पानी भर गया है। छोटे नदी-नाले उफान पर हैं। ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Spread the word