November 22, 2024

चेतावनी का असर : दादरखुर्द-मानिकपुर मार्ग से हटाया गया कचरा

0 एसईसीएल व निगम के अधिकारी पहुंचे मौके पर
कोरबा।
नगर पालिक निगम के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन तथा एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर परियोजना अंतर्गत आने वाले ग्राम दादरखुर्द से मानिकपुर मार्ग के किनारे कचरे का ढेर लगा था। मृत मवेशियों को भी सड़क किनाने फेंके जाने से लोगों को दुर्गंध व गंदगी के बीच आना-जाना करना पड़ रहा था। चेतावनी के बाद नगर निगम और एसईसीएल हरकत में आया। मंगलवार को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कचरे को हटवाया।

एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन की लापरवाही के कारण क्षेत्रवासियों का रास्ते से गुजरना दूभर होने लगा था। कचरे के साथ-साथ फेंके जाने वाले मृत जानवरों के दुर्गंध ने जहां परेशानी खड़े की, वहीं बरसात में कचरा से समस्या और भी बढ़ने लगी। उक्त संबंध में ग्राम दादरखुर्द विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने कहा था कि एसईसीएल प्रबंधन 3 दिन के अंदर अपनी गलती नहीं सुधारता है तो उग्र आंदोलन कर ग्रामवासी खदान बंद करेंगे व उसी स्थान में बैठकर हड़ताल करेंगे। चेतावनी के बाद नगर निगम और एसईसीएल प्रबंधन हरकत में आया। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी सहित मानिकपुर परियोजना के महाप्रबंधक एस.के. प्रधान व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मार्ग से कचरे को हटवाया गया। साथ ही एसईसीएल के अधिकारियों को हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसा न होने पाए।
0 शीघ्र शुरू होगा कचरा प्रबंधन केंद्र
कचरा उठाव करवाने के दौरान उपस्थित निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी ने ग्राम दादरखुर्द विकास समिति के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां का कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन केंद्र शुरू किया जाएगा। निर्माण के बाद से बंद पड़े इस संग्रहण केंद्र में साफ-सफाई के बाद इसके संचालन की उम्मीद बढ़ी है।

Spread the word