April 14, 2025

आमगांव रामनगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हुई मटकी फोड़ स्पर्धा

0 मोहल्ला में भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकालकर की गई पूजा अर्चना
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम आमगांव के रामनगर (दर्राखांचा) मोहल्ला में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम मोहल्लेवासियों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। महिलाओं एवं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के मस्तक पर तिलक लगाया। तत्पश्चात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में रिया राठौर ने प्रथम, ममता राठौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को भगवान श्री कृष्ण की स्मृति चिन्ह व श्रीफल से सम्मानित किया गया। मोहल्लावासियों ने देर रात तक भगवान श्री कृष्ण की भजन कीर्तन के साथ अमृत रूपी नाच गान कर आनंद उठाया। प्रतियोगिता का आयोजन विनोद उपाध्याय प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष ने किया। माही राठौर (निनी) को भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा धारण करा उसकी झांकी बनाकर मोहल्ला वासियों ने पूजा अर्चना किया की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश राठौर, रामप्रसाद राठौर, रामशंकर राठौर, रामप्रताप (छोटू) राठौर, संध्या राठौर, बिंदु उपाध्याय, ममता राठौर, राधा राजवाड़े, ज्योति राठौर, नंदनी राठौर, रिया राठौर, रेनू राजवाड़े, जतिन उपाध्याय, दीपक राजवाड़े, शिल्पी उपाध्याय, शिवा राठौर, मोंटू राठौर, कृष्णा राठौर सहित आसपास के महिलाए बच्चे एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

Spread the word