November 8, 2024

सरकारी स्कूल के बच्चों ने रैंपवाक कर किया जागरूक

कोरबा। जिले सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने रैंपवाक कर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया है। नौनिहालों की एक्टिंग सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे आकर्षक वेशभूषा धारण कई प्रकार का संदेश दे रहे हैं। ये नजारा कोरबा ब्लॉक के गड़कटरा गांव में संचालित सरकारी प्राथमिक स्कूल का है। यहां पदस्थ शिक्षक श्रीकांत सिंह अलग अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं। किताबी ज्ञान के अलावा स्कूल के विभिन्न रोचक गतिविधियां आयोजित की जाती है। स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। इस मौके पर शिक्षक श्रीकांत ने फैंसी ड्रेस, रैंपवाक व कई कार्यक्रम कराया, जिसमे बच्चो ने खूब जलवा बिखेरा। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सुर्खियां बटोर रहा है।

Spread the word