एसईसीएल की वादाखिलाफी पर पार्षदों ने दी थी हड़ताल की चेतावनी
0 प्रबंधन ने बैठक में मांगों को जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन
-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)। एसईसीएल गेवरा के द्वारा नया सीएचपी निर्माण का कार्य समानता कंपनी को दिया गया है, जो लगभग पूर्ण हो गया है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 60, 61, 62 व 64 के पार्षदों ने 7 माह पूर्व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए गेवरा महाप्रबंधक जीएम मोहंती को लिखित में 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा था। मांगों में समानता कंपनी निर्मित सीएचपी से धूल उड़ने, मनगांव में पुनर्वास, बाहरी मजदूरों से कार्य कराने, बड़े वाहनों से रेत परिवहन करने पर आमलोगों को हो रही परेशानी शामिल है, जिस पर प्रबंधन ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है।
पार्षदों का कहना है कि सीएचपी खुलने से सबसे ज्यादा समस्या मनगांव व कॉलोनी के लोगों को होगी। पार्षद पति विनय विंध्यराज ने बताया कि गेवरा प्रबंधन को लोगों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है। उसे अपने काम से मतलब है। वार्ड 61 के पार्षद कुजूर ने बताया कि वे और क्षेत्र के अन्य पार्षदों ने 30 सितंबर को वादाखिलाफी के विरोध में एसईसीएल प्रबंधन को हड़ताल की चेतावनी दी थी। इस संबंध में प्रबंधन ने 29 सितंबर को गेवरा जीएम मीटिंग हाल में बैठक बुलाई और आश्वासन दिया कि आपकी मांगों पर जल्द पूरा किया जाएगा। बताया गया कि कुछ कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ निविदा प्रक्रिया में है, जिसे शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। प्रबंधन के आश्वासन के बाद पार्षदों ने हड़ताल को स्थगित कर दिया। अब देखना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन मांगों को कब तक पूरा करती है। बैठक में एसईसीएल गेवरा एसओ सिविल एस सुरेश कुमार, वार्ड 60 के पार्षद अजय प्रसाद, 61 के पार्षद शाहिद कुजूर, 62 के पार्षद पति विनय विंध्यराज, 64 के पार्षद पवन गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एलबी नायक, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव निकु कुकरेजा सहित अन्य उपस्थित रहे।