November 23, 2024

बोईदा हायर सेकेंडरी में हुआ डांडिया का भव्य आयोजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में मां दुर्गा सप्तमी के पावन उपलक्ष पर विद्यालय प्रांगण में विशाल व भव्य डांडिया का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लेकर अपना अहम व महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी। विद्यालय के चार होम ग्रुप सत्यम, शिवम, सुंदरम, मधुरम का बेहतर प्रदर्शन व प्रस्तुति रहा। माता के विभिन्न भक्ति गीतों पर यह डांडिया व गरबा के साथ छत्तीसगढ़ी भक्ति गीत आधारित रहा। बेहतर प्रदर्शन करते हुए सत्यम ग्रुप ने प्रथम, द्वितीय सुंदरम ग्रुप, तृतीय शिवम ग्रुप, चतुर्थ स्थान मधुराम ग्रुप ने प्राप्त किया। विद्यालय की ओर से सभी को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य लखन लाल बंजारे, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, सुनील कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम देवांगन, देवी दयाल सिंह, जितेंद्र कुमार नेटी, संजय पांडे, वीरेंद्र कुर्रे, भारती सिंह तोमर, निहारिका इमामुल, छाया रानी कुर्रे, परमेश्वर मराठा, सेत कुमार सांड, किरण जांगड़े, श्याम मरावी, स्वयंसेवक तुलसी पटेल, चंदा पटेल, प्रतीक्षा गेंदले, टीसा मरावी, रजनी पटेल, भूमिका पटेल, आरती पटेल, बीना मरावी, वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर कुमार श्रीवास, रितु पटेल, तोशिका पटेल, सरस्वती पटेल, भूपेश पटेल, दिव्या कंवर, सोना सरुता, रिया ओग्रे, रितु पटेल, आर्यन श्याम, गिरीश नायक, रघुनाथ पटेल, जुगेश पटेल, भूपेंद्र कंवर, महेश्वरी पटेल, पायल राज, महेंद्र पटेल, गितेश जगत, निशा मरकाम, मनीषा पटेल, साहिल नायक, सौरभ पटेल, अश्वनी कंवर, नरेंद्र मरावी, निशा पटेल, नंदनी ओग्रे, रितु पटेल, ममता महिलांगे, माया, आस्था नायक, खिलेंद्र मरावी, आकाश पटेल, कृष्णा पटेल, राजदेव पटेल, तन्मय पटेल, अनिषा पटेल, शिवकुमारी पटेल, प्रिया पटेल, सोनू पटेल, प्रतिभा चौहान, संतोषी मरावी, सरोजनी प्रजापति, दुर्गा पटेल, स्नेहा पटेल, शालिनी ओग्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।

Spread the word