November 23, 2024

कर्मियों के बोनस के बाद अब कोयला कंपनी के अफसरों को मिलेगा पीआरपी

कोरबा। कोयला कंपनी के कर्मचारियों को 85 हजार बोनस राशि का भुगतान किया जा चुका है। अब अफसर को पीआर मिलने की बारी है। दशहरा पर्व के पहले एसईसीएल कर्मियों को बोनस का भुगतान किया है, वहीं एनटीपीसी के अफसर-कर्मियों को दीपावली से पीआरपी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इस साल 2 लाख रुपये पीआरपी राशि का भुगतान किया जाएगा।
त्योहारी सीजन में औद्योगिक संस्थानों के अधिकारी-कर्मचारियों को बोनस राशि के वितरण से बाजार में खरीदारी बढ़ जाती है। खासकर ज्वेलरी शॉप, ऑटो सेंटर और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीदी में इजाफा होता है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने भी पहले से नए-नए मॉडल के स्टॉक मंगा लिया है। मनपसंद मॉडल की कार की बुकिंग के लिए ऑटो सेंटर में ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया है। दीपावली पर धनतेरस के दिन वाहन ले जाने बुकिंग शुरू हो गई है। एसईसीएल ने कर्मचारियों को अधिकतम 85 हजार रुपये बोनस बांटा है। इसका लाभ जिले में कार्यरत साढ़े 11 हजार कर्मचारियों को मिला है। एनटीपीसी ने भी अपने अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पीआरपी राशि तय कर दी है। एनटीपीसी कर्मियों को 2 लाख रुपये परफॉरमेंस रिलेटेड पे ( पीआरपी) दी जाएगी। ई-ग्रेड अधिकारियों को 1 लाख 54 हजार रुपये पीआरपी राशि का वितरण किया जाएगा। एसईसीएल व एनटीपीसी के अलावा बालको समेत अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों भी अपने कर्मचारियों को सालाना बोनस राशि का वितरण करेगी।

Spread the word