December 24, 2024

संपत्ति विरूपण कार्रवाई में लापरवाही कायम

कोरबा। जिले में प्रशासन की टीम ने व्यापक पैमाने पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की है। मगर मैदानी अमला की लापरवाही के कारण अब भी कई स्थानों पर राजनीतिक दलों के प्रचार प्रचार वाले सामग्रियां देखने को मिल रही है।

जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं वहीं संपत्ति विरूपण के मामले में आज तक कार्रवाई कई स्थान पर आधी-अधूरी ही दिख रही है। मैदानी अमले की बरती गई लापरवाही के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशों का संपत्ति विरूपण के मामले में क्रियान्वयन आधा-अधूरा ही नजर आ रहा है। पिछले दिनों यह मामला सामने लाए जाने के बाद इस पर थोड़ा बहुत संज्ञान लिया गया और कुछ स्थानों पर पार्षदों के नाम पट्टिका में लीपापोती की गई। यह बताने का प्रयास किया गया कि कार्रवाई की गई है लेकिन 26 अक्टूबर 2023 तक की स्थिति में भी सरकार की योजनाओं और वॉल राइटिंग स्टीकर एवं नाम पट्टिका, दीवार लेखन पर सफेदी नहीं पोती गई और न ही इन्हें विलोपित किया गया है। गंभीर बात तो क्या है कि शहर के वार्डों में भी इसकी घोर अनदेखी हुई है और आज भी दीवारों पर चुनाव चिन्ह के साथ लिखे गए पुराने लेख पोते नहीं गए हैं। संबंधित क्षेत्र के मैदानी अमले और दल निगरानी प्रभारी की लापरवाही के कारण यह सारा कुछ हो रहा है, जिसकी जानकारी होने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरबा जिला और नगर निगम क्षेत्र में इसकी अनदेखी हुई है।

Spread the word