November 23, 2024

बाइक की डिक्की में रखा था नौ लाख नगद, दीपका पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा

कोरबा। दीपका पुलिस को वाहन जांच के दौरान नौ लाख रुपए नगद जप्त करने में सफलता मिली है। युवक बाइक की डिक्की में लेकर आ रहा था। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान नगद सहित सामाग्री लाने ले जाने नियम कायदे निर्धारित किए हैं। नियमानुसार कोई भी व्यक्ति 10 हजार से अधिक रकम लेकर सफर करता है, तो वह अवैध है। इसके संबंध में संतोषजनक जवाब व प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने नियमो पालन सुनिश्चित करने दिशा निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस की टीम ने चेकिंग पॉइंट पर वाहन जांच कर रही है। मंगलवार को भी पुलिस की टीम प्रगति नगर दीपका रोड में वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक क्रमांक सीजी 12 बीजी 8290 में सवार होकर आए युवक मौके पर पहुंचा। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राकेश कुमार सिंह साकिन- तालिबपुर थाना बैरिया ज़िला बलिया, ऊ.प्र. हाल मुक़ाम दीपका बताया। जब बाइक की तलाशी ली गई तो डिक्की से नौ लाख रुपये नगदी रक़म मिला। जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नही किया। जिससे उक्त रक़म संदिग्ध होने पर धारा 102 के तहत विधिवत जप्ती की कार्रवाई की गई।

Spread the word