October 5, 2024

वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का किया स्वागत

हरदीबाजार। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने छात्र- छात्राओं को उनके विषय की उपयोगिता के संबंध में एवं भविष्य में भारत एवं विश्व में उनके लिए उपलब्ध होने वाले अवसरों पर प्रकाश डालते हुए अपने अध्ययन में विशेष ध्यान और विशिष्टता के साथ अध्यनरत रहने की सलाह दी। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पांडे ने छात्र-छात्राओं को कॉमर्स की उपयोगिता बताते हुए समझाया कि अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही भारत के आर्थिक प्रगति में वाणिज्य संकाय के विशेषज्ञों की उपयोगिता की भी सरहना की। इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक राकेश राठौर, डॉ. अनु रमन, शिव कुमार साहू एवं गुलशन देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र सुजल, तरुण, शिवानी, प्रभा, हिंशु, स्नेहा, सूर्य प्रकाश, शीतल, शांतनु एवं द्वितीय वर्ष के आशुतोष, अभिषेक, अनु एवं आरती का योगदान सराहनीय रहा।

Spread the word