December 23, 2024

धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा, प्रतिभावान बच्चों का किया गया सम्मान

सुखदेव केवर्त
बरपाली। अग्रवाल सभा बरपाली द्वारा इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम बरपाली के शिव मंदिर के पास से आरती उतार कर गाजे बाजे के साथ महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सभी बड़े बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा वर्ग शामिल रहे। यह शोभायात्रा शिव मंदिर से निकलकर बरपाली बस स्टैंड होते हुए अग्रसेन भवन पर पहुंचकर सभा के रूप में संपन्न हुई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा के प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी बिल्डर संजय अग्रवाल थे। अध्यक्षता अग्रवाल सभा बरपाली के अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल ने की। अग्रसेन की आरती पश्चात मंचस्थ अतिथियों का शाल श्रीफल एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के बताए मार्गों पर चलकर समाज को एकजुट करने के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभा के अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने अग्रवाल सभा बरपाली द्वारा कराई जा रहे कार्यों का विस्तार से विवरण दिया एवं समाज के लोगों से बढ़चढक़र सहयोग करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद अग्रवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। जयंती समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। समाज के लोगों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। इस वर्ष जयंती समारोह में शोभायात्रा में धुमाल एवं भव्य रथ आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर समाज के अग्र बंधुओं के साथ-साथ संदीप अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रजत अग्रवाल, यश अग्रवाल, देवराज अग्रवाल, अभिषेक सिंघल का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word