त्योहारी सीजन में बढ़ा यातायात का दबाव
0 सड़क पर सामानों की प्रदर्शनी के साथ लगी हैं दुकानें
कोरबा। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में कुछ कारोबारियों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए सड़क पर प्रदर्शनी या फिर दुकानें लगा रहे हैं। लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर रहे हैं। मार्ग संकरा हो रहा है। इस कारण लोग जाम में फंस रहे हैं। बावजूद इसके यातायात व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लोगों ने दिवाली की खरीददारी शुरू कर दी है। इससे बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। यातायात पुलिस ने शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। इसके लिए सड़क के किनारे पीली रंग की पट्टी बनाई गई है। दुकानदारों और वाहन चालकों को इस पट्टी के बाहर सामान व वाहनों की पार्किंग नहीं करने की हिदायद दी गई है, लेकिन यह हिदायद का असर लोगों पर नहीं हो रहा है। कुछ कारोबारी ग्राहकों को लुभाने के लिए सामानों की प्रदर्शनी और स्टैंड सड़क पर लगा रहे हैं। वहीं वाहन चालक भी लापरवाही बरत रहे हैं। दुकान में खरीदी करने के लिए गाड़ी को बीच सड़क पर यानी पीले रंग की पट्टी के बाहर खड़ी कर घंटों सामान खरीदी में व्यस्त रहते हैं। जबकि पावर हाउस रोड, ओवरब्रिज के नीचे, पुराना बस स्टैंड, इतवारी बाजार, टीपी नगर, घंटाघर, सुभाष चौक, बुधवारी बाजार, कोसाबाड़ी सहित अन्य मुख्य मार्ग पहले से संकरा है। गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग और सामानों की प्रदर्शनी से सड़क और ज्यादा संकरा हो रहा है। चार पहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो रहा है। इससे रोजाना पावर हाउस रोड, घंटाघर और निहारिका क्षेत्र में जाम की निर्मित हो रही है। इन कारोबारियों और लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है।
0 सड़क पर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन
यातायात पुलिस ने घंटाघर से सुभाष चौक के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए स्मृति उद्यान के सामने स्थल को पार्किंग बनाया गया था, लेकिन वाहन चालक दुकान के सामने बीच सड़क पर दोपहिया, चार पहिया सहित अन्य गाड़ियों को खड़ी कर रहे हैं। इससे अन्य वाहन चालकों को असुविधा हो रही है।
0 ठेला व गुमटी के कारण बिगड़ रही व्यवस्था
शहर के इतवारी बाजार, सर्वमंगला रोड, ओवरब्रिज के नीचे, निहारिका व कोसाबाड़ी क्षेत्र में ठेला व गुमटी की एक बार फिर बड़ी संख्या में खड़ी हो रही है। यह ठेला व गुमटी पर बीच सड़क पर खड़ी हो रही है। इससे यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग इन ठेला व गुमटी में सामान खरीदने के लिए सड़क पर वाहन खड़ी कर रहे हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
0 पैदल चलने बनाए पाथ-वे पर हो गया कब्जा
पहले दुकानों के सामने लोगों के चलने के लिए पाथ-वे बनाया गया था, लेकिन अब कई दुकानदारों ने इस पाथ-वे पर भी कब्जा कर लिया है। दुकान को आगे तक बढ़ा दिया है। इसमें भी प्रदर्शनी सड़क पर लगा रहे हैं। बदहाल यातायात व्यवस्था के कारण आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। बेतरतीब वाहनों की वजह से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को सामने से आ रहे गाड़ी या फिर लोगों पर नजर नहीं पड़ती। इससे आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है।