मिट्टी डालकर जर्जर सड़क को बनाया जा रहा आवागमन लायक
0 वाहनों के गुजरने पर उड़ने वाली धूल से लोगों को हो रही परेशानी
कोरबा। मिनीमाता बांगो बांध जाने वाली सड़क अन्य पर्यटक व धार्मिक स्थल तक पहुंच मार्ग को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जर्जर सड़क को बनाना छोड़ सड़कों पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है। इससे मार्ग पर वाहनों के गुजरने से धूल उड़ रही है जो लोगों की आंख में घुस रही है। इससे एक ओर जहां आवागमन में परेशानी हो रही है वहीं आंखों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
पोंड़ी से बांगो जाने वाली सड़क काफी खराब हो चुकी है। लंबे समय तक इस मार्ग की सुध नहीं ली गई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकारियों का आना-जाना उक्त मार्ग से होने के कारण विभाग सड़क पर मिट्टी डालकर आने-जाने योग्य बना रही है। दो-चार दिन बाद मार्ग पुन: जर्जर स्थिति में पहुंच जाएगी। सिर्फ लीपापोती करने में लगे हुए हैं। मरम्मत के नाम पर हर बार मात्र दिखावा किया जाता है, वर्षों से यह प्रक्रिया चलती आ रही है। यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह मिट्टी डालकर खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जा रही हो। इससे पहले भी ऐसा ही देखने को मिलता रहा है। मरम्मत के नाम पर महज दिखावा होता रहा है। सूत्रों की मानें तो यह सारा काम अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। मरम्मत के लिए हर बार वर्क ऑर्डर जारी किया जाता है। बताया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर लगातार जिला अधिकारियों का दौरा रहता है। आवागमन में फिलहाल परेशानी न हो इसके मद्देनजर मिट्टी फिलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए कोई अतिरिक्त राशि जारी विभाग की ओर से नहीं किया गया है। दो दिन में 40 ट्रैक्टर मिट्टी डाली गई है।