November 23, 2024

हत्या के फरार आरोपी को रजगामार पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 पैसे के लेनदेन में युवक ने अपने साथी को उतारा था मौत के घाट
कोरबा।
हत्या के फरार आरोपी को रजगामार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पैसे के लेनदेन में युवक ने अपने साथी को मौत के घाट उतारा था।
बीते 14 मई को मृतक बसंत कुमार अपने साथी राज कंवर के साथ अपने मजदूरी का पैसा लेने कोरबा गया था, जो कोरबा से अपने काम का पैसा लेकर शाम करीबन 5-6 बजे अपने गांव भुलसीडीह वापस आये थे। मृतक के घर के पास गली में दोनों के मध्य पैसे को लेकर विवाद हुआ। तब राज कंवर ने अपने साथी बसंत कुमार कंवर को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और अपने पास रखे खटिया के पाटी नुमा लकड़ी के डंडा से उसके सिर एवं मस्तक में मार कर गंभीर चोट पहुंचाया था। सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज दौरान 15 मई को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस की टीम ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी से जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी राज कंवर के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था। विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को दबिश देकर कर पकड़ा गया। आरोपी भिखारी उर्फ राज कंवर पिता स्व. बिरनु कंवर (31) साकिन दर्रापारा भुलसीडीह चौकी रजगामार से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह चौकी प्रभारी रजगामार, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार सिंह, गुरुवार सिंह, आरक्षक रूप नारायण साहू, सायबर सेल से महिला आरक्षक रेनू टोप्पो, डेमन ओगरे, विकेश्वर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word