October 6, 2024

गुरुदेव पीठाधीश्वर श्रीमद् शंकराचार्य महाराज 1 जनवरी को आएंगे श्रीसुदर्शन संस्थानम्

कोरबा। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 1 जनवरी से दो-तीन दिन का संक्षिप्त छत्तीसगढ़ प्रवास श्रीसुदर्शन संस्थानम् प्रांतीय कार्यालय रावांभाठा रायपुर में हो रहा है। गुरूदेव भगवानश्री के प्रवास कार्यक्रम एवं संगठनात्मक चर्चा हेतु धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्यवाहिनी-आनंदवाहिनी के प्रांतीय कार्यकारिणी की एक अतिआवश्यक बैठक 10 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे श्रीसुदर्शन संस्थानम्, शंकराचार्य आश्रम रावाभांठा रायपुर में आयोजित की गई। बैठक में पूज्यपाद शंकराचार्य के प्रवास में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों, क्षेत्रों व जोन के सक्रिय पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता प्रत्येक दृष्टिकोण से परिलक्षित हो इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश एवं जिला के सभी पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि महाराजश्री द्वारा नेपाल को हिंदू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित कर दिया गया है तथा इसी परिपे्रक्ष्य में हमारा भारत भी हिंदू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होने की ओर अग्रसर है। इस पवित्र महाअभियान में हम सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिये महाराजश्री से प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर हम सबको प्राप्त होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने बालको नगर सेक्टर-3 गौरीशंकर मंदिर में धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी बालको नगर इकाई के संरक्षक दुष्यंत शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नारायण तिवारी, आशा तिवारी, भास्कर दुबे, रश्मि दुबे सचिव आनंद वाहिनी, रामकिशोर शर्मा, रेखा शर्मा, अंजनी साहू, शिवकुमार सिंह, सुकन्या सिंह, मणिकांत तिवारी,मालती तिवारी, सोहन लाल साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word