November 23, 2024

मौसम परिवर्तन से कोयला उत्पादन की रफ्तार धीमी

कोरबा। बेमौसम हो रही बारिश का असर कोयला उत्पादन पर भी पड़ा है। रिमझिम बारिश से खदान की सड़कें गिली हो गई हैं। इससे कोयला ढोने वाली गाड़ियों को परेशानी हो रही है। मिट्टी खनन का काम लगभग ठप हो गया है। जिले में तीन दिन से रिमझिम बारिश हुई है। तापमान में गिरावट आई है। इसका असर लोगों के जनजीवन पर पड़ा है।
कोयला खदानें भी बारिश से अछूती नहीं हैं। खदान की सड़कें गिली होने से भारी गाड़ियों को खदान से कोयला लेकर स्टॉक तक जाने में परेशानी हो रही है। गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। बारिश के असर से दीपका खदान में उत्पादन में लगभग 70 हजार टन के आसपास पहुंच गया है। गेवरा और कुसमुंडा से कोयला परिवहन में परेशानी आ रही है। बदले मौसम के असर से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है। खासकर प्राथमिक विद्यालयों में भेजने से अभिभावक बच रहे हैं, ताकि बच्चों ठंड से बचाया जा सके।

Spread the word