October 6, 2024

डीएव्ही कोरबा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 11 दिसंबर से, 650 खिलाड़ी होंगे सम्मिलित

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ (डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2023) का आयोजन 11 दिसंबर सोमवार से होने जा रहा है। इसमें राज्य के विभिन्न 92 डीएव्ही स्कूलों से लगभग 650 खिलाड़ियों सहित उनके खेल शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित होंगे।

इस खेल स्पर्धा डीएव्ही स्कूल के 6 क्लस्टरों में विभाजित प्रतियोगिताओं से चयनित विजेता खिलाड़ी शामिल होंगे। बालक-बालिकाओं के विभिन्न खेल जैसे एथेलेटिक्स, खो-खो, कब्बड्डी, शतरंज, तैराकी, जूडो-कराटे, टेबल टेनिस, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, तीरंदाजी, स्केटिंग सहित 30 खेलों में नन्हें खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डीएव्ही कोरबा की प्राचार्या अनामिका भारती ने खिलाड़ी विद्यार्थियों को अनुशासन एवं उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करने का आहवान किया है। खेल महाकुंभ का समापन 12 दिसंबर को होगा।

Spread the word