October 6, 2024

हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने निकाली रैली, नशे से दूर रहने दिया संदेश

कोरबा। सर्वामंगला नगर वार्ड नंबर 54 के बरमपुर में रविवार को सुबह नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम समिति और गांव की महिलाओं ने एक विशाल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। दरअसल ग्राम समिति को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं, जिसको रोकना और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर महिलाओं और ग्राम समिति के सदस्यों ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल रहे।
गौरतलब हो कि सर्वमंगला नगर ग्राम समिति की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम समिति का कहना है कि युवा नशे की लत पर पड़कर बिगड़ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। इसके लिए ग्राम समिति ने गांव के वरिष्ठों और युवाओं के साथ कई बैठक की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। लगातार अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। इस काम में महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ग्राम समिति ने सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन को प्रतिबंधित किया है, इसके लिए निगरानी टीम भी बनाई गई है।

Spread the word