November 7, 2024

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में श्रुति ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य की शूटिंग स्पोर्ट्स की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रुति यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 19 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्होंने तीन स्पर्धा में भाग लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 मीटर शूटिंग में भारतीय टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले भी वे 5 बार भारतीय टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। उन्हें विश्व शूटिंग चैंपियनशिप और ओलंपिक खेलों में भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद है। इसके साथ ही वह 50 मीटर फ्री पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। पिछले साल वह कुछ चोटों से जूझ रही थी। चोटों से उबरने के बाद इस साल उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय खेलों से पहले उन्होंने ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता और ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में 8वीं रैंकिंग हासिल की। राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों से लगभग 8 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Spread the word