November 24, 2024

सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने एक और मौका, परीक्षार्थी अब 19 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

कोरबा। एयू संबद्ध महाविद्यालयों के सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को आवेदन के लिए एक और अवसर दिया है। परीक्षार्थी अब महाविद्यालय में 25 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसके पहले एयू ने परीक्षार्थियों को 30 नवंबर से नौ दिसंबर तक समय दिया गया था। 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की तिथि घोषित की गई थी।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अंतर्गत जिले में सरकारी व निजी महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सेमेस्टर विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी जारी है। इसके लिए एयू ने परीक्षा के लिए आवेदन मंगाया था, लेकिन कई विद्यार्थी अब भी आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में प्रबंधन ने विद्यार्थियों को एक और अवसर दिया है। परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल खोल दिया है। परीक्षार्थी अब 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके बाद भी आवेदन से वंचित होने पर विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ 200 रुपये का विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ 20 से 24 दिसंबर तक का समय आवेदन के दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को फॉर्म की प्रिंटआउट, शुल्क रसीद सहित अन्य स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेज रखना अनिवार्य है। परीक्षा फॉर्म जमा करने के साथ ही विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। इस संबंध में एयू ने संसोधित अधिसूचना जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी एयू की अधिकृत वेबसाइट से सूचना डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सूचना में उल्लेख है कि पीजी, शिक्षण विभाग, विधि संकाय के विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पूर्व सेमेस्टर की सभी अंकसूची की छायाप्रति परीक्षा आवेद के साथ अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
0 ये है जरूरी तिथियां
-ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तक।
-विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन 20 से 24 दिसंबर तक।
-स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक।

Spread the word