November 24, 2024

श्रीराम जानकी मंदिर में चल रहे कथा के अंतिम दिवस श्रीराम विवाह पर निकली भव्य बारात, सैकड़ों लोग हुए शामिल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
लीलागर नदी के तट पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण हरदीबाजार में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में त्रिबिध कार्यक्रम श्रीराम कथा एवं श्रीराम विवाह, श्रीराम नाम जप एवं लेखन अनुष्ठान के अंतर्गत रविवार को कथा के अंतिम दिवस पर बोधराम कंवर के निवास से शाम 6 बजे भव्य शोभायात्रा (बारात) निकली।
बग्गी, रथ में सवार होकर श्रीराम चंद्र के साथ दीदी मां मंदाकिनी श्रीराम किंकर भी शोभायमान थीं। डीजे की धून व मानस मंडली की संकीर्तन के साथ आतिशबाजी करते हुए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे नाचते, थिरकते हुए कॉलेज रोड से कॉलेज चौक से बस स्टैंड होकर पुन: कॉलेज चौक से रेंकी चौक, भांठापारा होते हुए देर रात लीलागर तट पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर व कथा स्थल पहुंची। यहां दीदी मां मंदाकिनी ने वैवाहिक अनुष्ठान संपन्न कराया। वहीं बाराती बने लोगों को भंडारा भोजन कराया गया। गांव से बड़ी संख्या में लोग भगवान श्रीराम के बारात में शामिल होकर विवाह के साक्षी बने।

इस दौरान पूर्व विधायक बोधराम कंवर, श्याम बाई कंवर, पुरुषोत्तम कंवर, दयाराम कंवर, रामशरण कंवर, धनंजय कंवर, मीरा कंवर, प्रमीला कंवर, मदनलाल राठौर, रमेश अहिर, चंद्रहास राठौर, अध्यक्ष नगर पालिका दीपका संतोषी दीवान, पोषकदास महंत, उत्तम दुबे, रामकुमार कंवर, ए.एन कंवर, गणेश प्रभुवा, राजेश राठौर, कदम यादव, विजय जायसवाल, कन्हैया राठौर, रामरतन राठौर, आत्माराम कंवर, कमलकांत साहू, रामकुमार यादव, बाबूराम राठौर, जगदीश अग्रवाल, पिंटू राठौर, विनोद उपाध्याय, राजाराम राठौर, हरनारायण सोनी, हरिशंकर पटेल, सत्या कंवर, लोकेश कंवर, कांति मधुकर एवं पं. योगेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिला-पुरुष, युवा, बच्चे बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word