November 7, 2024

नशामुक्त समाज के लिए युवा थीम पर ग्राम उड़ता में रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

0 नवनिर्वाचित कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया उद्घाटन
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) राष्ट्र की भावी युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संचालित एक सक्रिय योजना है। इसके अंतर्गत युवाओं को विशिष्ट शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विधाओं में प्रशिक्षण देने हेतु समस्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रावधान है। इसी कड़ी में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार की महिला एवं पुरुष इकाई का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम उड़ता विकासखंड पाली में नशामुक्त समाज के लिए युवा की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया। संस्था प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के संरक्षण व मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अखिलेश पांडेय ने रासेयो के समस्त पहलुओं से सभा को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास हेतु आयोजित इस शिविर में छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास, सायबर क्राइम, यातायात के नए नियमों की जानकारी, जल संरक्षण, नशामुक्ति हेतु मुहिम, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पोषण जागरूकता, योग का विशेष प्रशिक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रानू राठौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है और अगर इसे सही दिशा प्रदान की जाए तो विकसित भारत का सपना शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुराज सिंह पूर्व सदस्य युवा आयोग, कुमार सिंह कंवर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम उड़ता, डॉ. रामकुमार श्रीवास, राजमहल निर्मलकर प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल उड़ता, पंकज खरे छात्रावास अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी, शासकीय आदिवासी बालक आश्रम उड़ता, कन्हैया सिंह कंवर पंच उड़ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर रामेश्वर राम आदित्य, नवीन शर्मा, मो. ऐहतेशाम, आशीष अग्रवाल, विपिन शर्मा, शंकर दास महंत, विनोद कुमार पटेल, अमरनाथ पटेल, यूपनारायण यादव, मनीष पैकरा, रामशरण श्रीवास, देवप्रकाश, आकाश कुमार, भूपेंद्र पाल कंवर, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, जीत प्रकाश, गजेंद्र कुमार लहरे, कोमल जांगड़े, भारती कुंभकार, नम्रता साहू, विजयलक्ष्मी, जायसी कामरो एवं अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।

Spread the word